भारतीय टीम (Indian Team) के वर्ल्ड कप (World Cup) से बाहर होते ही पाकिस्तान (Pakistan) में खूब जश्न मनाया गया. पाक आर्मी के मेजर जनरल आसिफ गफूर (Asif Ghafoor) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने ट्वीट करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी. इतना ही नहीं भारतीय टीम की हार के बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने ट्विटर पर भारतीय टीम का खूब मजाक उड़ाया.
आसिफ गफूर (Asif Ghafoor) ने ट्विटर पर लिखा, ‘न्यूजीलैंड टीम को बधाई. आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल में पहुंचने के लिए एक शानदार जीत. टीम ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई और एक महान देश ने नैतिक मूल्यों के साथ खेला’.
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम नॉक-आउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाया था. वो वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुका था. पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से हार गया था. जिसके बाद उसे नेट-रनरेट से वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था.
बता दें आसिफ गफूर ने 5 जुलाई को भारत के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भारत को क्रिकेट को अन्य चीजों से जोड़ने के लिए मना किया था. वहीं, पाकिस्तान की हार पर मेजर सुरेंद्र पुनिया (Surendra Poonia) ने आसिफ गफूर को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 5वें पोजीशन के लिए बधाई. हमारे हीरो विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) ने आपका कप मेजर जनरल आसिफ गफूर के ऑफिस में छोड़ दिया है’.
इस ट्वीट के जवाब में आसिफ गफूर ने लिखा था, ‘वर्ल्ड कप 2019 के लिए शुभकामनाएं. हम क्रिकेट को अन्य चीजों से नहीं जोड़ते. हम पाकिस्तानी दिल के बड़े होते हैं. अभिनंदन से पूछ लीजिए. लेकिन आप नैतिक मूल्य समझ नहीं सकते. इंग्लैंड के खिलाफ इसकी कमी दिखी. हां, चाय का कप हमारे पास है और मिग-21 के मलबे और बहुत कुछ भी हमारे पास है’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )