तनुश्री दत्ता के हीरोइनों को सेट पर पीटने वाले बयान पर नाना बोले- हीहीहीही अच्छा है !

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि तनुश्री दत्ता अपनी बहन इशिता दत्ता के साथ बिग बॉस सीजन 12 में नजर आएंगी । अभी तक तो बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री नहीं हुई है । हो सकता है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर दोनों इस शो में हिस्सा लें। फिलहाल तनुश्री अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं ।

 

Image result for nana patekar tanusri dutta

 

Also Read: टॉयलेट सीट पर बैठकर राखी सावंत ने किया यह शर्मनाक! काम, फैंस बोले- ‘घटिया औरत’

 

तनुश्री ने बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने MeToo कैंपेन के तहत आपबीती सुनाई । तनुश्री ने कहा कि इंडस्ट्री में सभी जानते हैं कि महिलाओं के प्रति नाना पाटेकर का व्यवहार ठीक नहीं है। वो हीरोइनों को शूटिंग सेट्स पर पीटते भी रहे हैं ।

 

Image result for nana patekar tanusri dutta

 

Also Read: हैरी पॉटर की तीनों सीरीज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने किया था ये काम

 

तनुश्री ने साल 2008 में CINTAA में नाना पाटेकर के खिलाफ उनकी प्रोपर्टी और ख्याति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी । नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाने पर तनुश्री को राखी सावंत से रिप्लेस कर दिया गया था ।

 

तनुश्री ने बताया, ‘नाना पाटेकर सेट पर मेरे साथ इंटीमेट सीक्वेंस करना चाहते थे । उसने मेरी बांह पकड़ी और धक्का दिया । ये सब गाने का हिस्सा नहीं था, लेकिन फिर भी उसने ये सब किया । इस बर्ताव के बारे में जब मैंने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को बताया तो उन्होंने साफ कह दिया कि तुम्हें नाना की बात माननी होगी ।

 

Also Read: Dassehra Poster : नजर आया खून से लथपथ चेहरा और दहशत भरी आँखे नील नितिन मुकेश की

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )