यूपी में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई का दौर जारी है. जिसके अंतर्गत आगरा जिले में पुलिस की खनन माफियाओं से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक ट्रैक्टर चालक गोली लगने से घायल हो गया. उसके दो गोलियां लगी हैं. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. वहीं पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया है. इसी के साथ पुलिस अब मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है.
पुलिस पर की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर और मुरैना से बड़े पैमाने पर सैंया व आसपास के क्षेत्रों से होकर बालू के अवैध खनन का खेल चल रहा है. इसी क्रम में हाल ही में आगरा-ग्वालियर राजमार्ग से कुर्रा चित्तरपुर मार्ग होते हुए चंबल की बालू से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस के पकड़ने पर ट्रैक्टर पर सवार 10- 12 लोगों ने फायरिंग कर दी.
पकड़ा गया एक आरोपी
पुलिस जवाबी कार्रवाई में एक को गोली लग गई. उसे पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी अन्य आरोपी भाग गए. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. जिसकी हालत गंभीर है. दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई हैं. गोली लगने से घायल चालक आकाश गुर्जर निवासी मुरैना है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उससे उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस जुटी है.