पेरिस: पेरिस में एक बार फिर चाकू से हमला किया गया है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. यह हमला पेरिस से 30 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित एक नगर में किया गया. खबरों की मानें तो यह घटना ट्रेप्स में हुई. हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्त में लेते हुए मार गिराया है.
स्थानीय बीएफएम टीवी की मानें तो हमलावर ‘अल्लाह हु अकबर‘ चिल्ला रहा था, सूत्रों की मानें तो अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरों में हथियाबंद पुलिसकर्मी दिख रहे हैं।
One killed, two injured in a knife attack near Paris: AFP
— ANI (@ANI) August 23, 2018
इस बीच अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































