उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस और बेलहर कला क्षेत्र में सेल्समैन से हुई लूट के आरोपियों के बीच एनकाउंटर का मामला सामने आया है। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान दो लुटेरों को दबोच लिया है । इसमें एक आरोपी को पैर में गोली लगी । घायल आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । एसपी सत्यजीत गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल के अलावा जिला अस्पताल पहुंच कर हाल जाना । पुलिस ने लूट के ₹2.52 लाख , एक पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक पल्सर बाइक भी बरामद किया है ।
एक फरवरी को सेल्समैन से बेलहर क्षेत्र में हुई थी लूट
दरअसल, 1 फरवरी को बेलहर कला थाना क्षेत्र के निघुरी गांव के पास दो सेल्समैनों से अज्ञात बदमाशों ने करीब ₹6.59 लाख लोहे की राड मार कर लूट लिए थे । अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सिद्धार्थनगर के रहने वाले सेल्समैन नूर आलम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था । इस मामले में डीआईजी दिनेश कुमार पी और एसपी सत्यजीत गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था । इसके साथ ही लूट की घटना के मामले में देरी से मुकदमा दर्ज करने और मुकदमे में अल्पिकरण करने के आरोप में बेलहर कला थानाध्यक्ष नंदू गौतम को सस्पेंड किया गया था । इसके साथ ही पुलिस की पांच टीम घटना के खुलासे के लिए गठित की गई थी ।
सिद्धार्थनगर के रहने वाले लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता बताया कि आज सुबह 5: 15 बजे बेलहर कला और एसओजी पुलिस टीम के बीच बखिरा क्षेत्र के रुधौली -दुर्गजोत मार्ग पर अमरडोभा गांव के पास मुठभेड़ हुई है । इसमें एक अपराधी सिद्धार्थनगर की जनपद के रहने वाले नसीम पुत्र इस्लाम के बाएं पैर में गोली लगी है । इसके पास से ₹ 1 .52 लाख की बरामदगी हुई है । इसके साथ ही उनके पास से एक पल्सर बाइक,32 बोर का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन फायर कारतूस बरामद हुआ है । इसके साथी सिद्धार्थ नगर जनपद के रहने वाले अतउर रहमान पुत्र शकील खान के पास से 315 बोर का एक तमंचा , दो जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है । इसके पास से ₹ एक लाख नगद भी बरामद किया गया है ।
एक सेल्समैन से मिलकर लूट की घटना का रचा था षड्यंत्र
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्होंने अपने साथी फिरोज खान के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था । घटना में सेल्समैन प्रदीप कन्नौजिया भी इनके साथ मिला हुआ था । इन चारों के द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत लूट की घटना कारित की गई थी । फिलहाल नसीम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है । फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से अन्य साक्ष्य संकलित किया जा रहे हैं ।