एटा (Etah) में फिर एक बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आपका भी पुलिस पर से भरोसा उठ जाएगा. दरअसल, एटा जिले में दो दारोगाओं पर एक महिला से दुष्कर्म और उसे गर्भवती करने का आरोप लगा है. महिला ने अपने पति के साथ एसएसपी कार्यालय जाकर दारोगाओं की शिकायत की है.
दोनों दारोगा करते थे परेशान
जानकारी के मुताबिक, एटा (Etah) के अवागढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एएसपी संजय कुमार ने शिकायती पत्र दिया था. जिसमें ये लिखा था कि उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया था. जिसको लेकर अवागढ़ में पोस्टेड योगेश कुमार तिवारी जब उसके घर आये तो युवक की पत्नी का नंबर ले गये.
इसके बाद दारोगा युवक को मारने की धमकी देकर लगातार उसकी पत्नी को अपने कमरे में बुलाते. इसी दौरान दारोगा प्रेमपाल गौतम ने इन दोनों की वीडियो क्लिप भी बना ली. दोनों दारोगा लगातार युवक और उसकी पत्नी को पुलिसिया रौब दिखाकर परेशान करते रहे.
Also Read : मेरठ: मासूमों ने हत्याकांड में खोया था अपना पिता, SSP अजय साहनी ने गोद लेकर उठाई तीनों की जिम्मेदारी
की जायेगी सख्त कार्रवाई
पीड़ित ने एटा (Etah) एएसपी संजय कुमार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मामले की जांच सीओ जलेसर को सौंप दी गई है. एएसपी ने यह भी कहा है कि अगर दोनों दारोगा जांच में आरोपी साबित होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )