यूपी: रिटायरमेंट से पहले इंस्पेक्टरों को करना होगा ये काम, जारी हुआ आदेश

यूपी पुलिस विभाग में हाल में एक ऐसा आदेश पारित हुआ, जिसका विभाग में भी काफी विरोध हो रहा है। अब इस आदेश में बदलाव करते हुए ये खबर सामने आ रही है कि जिलों में तैनात 58 साल से अधिक उम्र के इंस्पेक्टर ही अब सीओ और एएसपी के रीडर बनाए जाएंगे। डीजीपी मुख्यालय ने इस संबंध में जारी आदेश में संशोधन कर दिया है। पहले आदेश जारी होने के बाद से तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है।


एडीजी ने जारी किया नया आदेश

जानकारी के मुताबिक, बीते 31 अगस्त को डीजीपी मुख्यालय की ओर से थानों, कार्यालयों में तैनाती के बाद बचे इंस्पेक्टरों को एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी का पेशकार (रीडर) बनाने का आदेश जारी हुआ है। जिसके बाद से विरोध की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। पर अब इस आदेश को संशोधित करते हुए एडीजी स्थापना ने नए आदेश जारी किया है, जिसमें 58 वर्ष से अधिक उम्र के ही निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को ही सीओ का पेशकार बनाए जाने का निर्देश स्पष्ट किया गया है।


आदेश में कहा गया है कि थानों व कार्यालयों में निरीक्षक नागरिक पुलिस व उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस की तैनाती के बाद जिले में उपलब्ध निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों में 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कर्मियों को एएसपी व सीओ कार्यालय में पेशकार के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। क्योंकि इस उम्र में पुलिसकर्मी फील्ड पर काम करने में सक्षम नहीं होते हैं। आदेश में कहा गया है कि 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को थानाध्यक्ष के तौर पर काम लिए जाने में नीतिगत बाधा है। जिलों में उपलब्ध ऐसे अतिरिक्त निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का सदुपयोग करने के लिए उन्हें पेशकार बनाए जाने का निर्णय किया गया था।


व्हाट्सएप ग्रुप में हो रहा विरोध

वहीं, इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी से सिर्फ एक रैंक नीचे होता है तो अब इंस्पेक्टर उस पद पर काम करना नहीं चाहते जो हेड कॉन्स्टेबल का होता है। यही वजह है कि अब इंस्पेक्टरों के कई व्हाट्सएप ग्रुप में इस आदेश के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली जा रही है। डीजीपी मुख्यालय के इस आदेश को इंस्पेक्टर अपना अपमान मान रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इंस्पेक्टर इस आदेश का खुलकर विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस आदेश को लेकर उनके अंदर के गुस्से को व्हाट्सएप ग्रुप्स में साफ देखा जा रहा है।


Also Read: गोरखपुर: फरियादी से बदसलूकी करने को रोका तो भड़के दीवान साहब, महिला सिपाही को दी देख लेने की धमकी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )