ऑपरेशन लोटस’ विवाद: AAP के आरोपों पर BJP ने LG से की शिकायत, ACB ने शुरू की जांच

ऑपरेशन लोटस’ विवाद: बीजेपी के महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा भाजपा पर आरोप लगाने की शिकायत की। मित्तल ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा भाजपा पर आरोप लगाए जाने की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ACB या अन्य एजेंसियों से कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने इन आरोपों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी अपील कि जिसकी जांच ACB द्वारा शुरू कर दी गई।

उपराज्यपाल ने दिया जांच का आदेश

बीजेपी की शिकायत पर उपराज्यपाल ने एसीबी को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने चुनावी हार से बचने के लिए ऑपरेशन लोटस के तहत आप के सात प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया था।की। जिसे लेकर ACB ने जांच शुरू कर दी है। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार ACB टीम केजरीवाल के घर पर मौजूद है।जहां उनसे 15-15 करोड़ रुपये में आप उम्मीदवारों को खरीदने के दावे पर पूछताछ कि जाएंगी।

Also Read – Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव परिणामों से पहले बड़ी राजनीतिक हलचल, केजरीवाल ने बुलाई सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक

सचदेवा ने कहा- मामला हाईकोर्ट में लंबित

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी ने पहले भी इसी तरह के आरोप लगाए थे, और उनकी शिकायत अभी हाईकोर्ट में लंबित है। सचदेवा ने संजय सिंह से माफी की मांग की और कहा कि अगर वे माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

AAP ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी

दूसरी ओर, एग्जिट पोल में भाजपा की जीत की संभावना जताए जाने के बाद आप नेताओं ने इसे फर्जी बताया। अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इसे झूठा करार दिया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर भाजपा को 55 सीटें मिल रही हैं, तो आप के 16 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का प्रलोभन देने की जरूरत क्यों है?

शुरू हुई जांच

आप नेताओं ने इस मुद्दे पर फिर से अपनी पुरानी बातें दोहराई और भाजपा पर आरोप लगाए। वहीं, विष्णु मित्तल ने इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उपराज्यपाल से इसकी जांच कराने की मांग की। उपराज्यपाल के निर्देश पर एसीबी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.