Home Police & Forces ‘महादेव’ के बाद अब ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ जारी, पुंछ में घुसपैठ की कोशिश...

‘महादेव’ के बाद अब ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ जारी, पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

Operation Shiv Shakti

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना ने बुधवार तड़के घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने ऑपरेशन शिवशक्ति (Operation Shiv Shakti) के तहत कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। सेना के मुताबिक, LoC के पास संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और भारी गोलीबारी में दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। इलाके से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भारतीय सेना की वाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “ऑपरेशन शिवशक्ति: भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं। यह सफलता हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वित प्रयासों का परिणाम है। ऑपरेशन अब भी जारी है।’

Also Read: ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर में सेना ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, दावा- पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल

सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेरकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्षेत्र में कोई और आतंकी छिपा न हो। यह मुठभेड़ उस समय हुई है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है।

गौरतलब है कि इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस घटना के बाद सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुए “ऑपरेशन महादेव” में सेना ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ और उसके दो साथियों को भी मार गिराया था।

Also Read- Operation Sindoor: शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

सेना का कहना है कि आतंकी गतिविधियों के खिलाफ अभियान अब और भी आक्रामक तरीके से जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange