उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करते हुए नकद भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। योगी सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। वहीं, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
मार्च का भत्ता वेतन के साथ अप्रैल में मिलेगा
शासनादेश के मुताबिक कर्मचारियों को बढ़ा भत्ता 1 जनवरी 2019 से मिलेगा। जनवरी और फरवरी का बढ़ा भत्ता 31 मार्च से पहले नकद देने के निर्देश दिए गए हैं। मार्च का भत्ता मार्च के वेतन के साथ अप्रैल में दिया जाएगा।
बता दें कि आचार संहिता लगने से पहले ही अफसरों ने महंगाई भत्ता 9 से बढ़ा कर 12 प्रतिशत कराने का आदेश करा लिया था। लेकिन कर्मचारियों का भत्ता नहीं बढ़ाया था। हालांकि मामला प्रकाश में आने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तलब कर नाराजगी जताई थी। इसके बाद चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया।
सरकार के फैसले का जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने स्वागत किया है। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय और महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने कहा कि महासंघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी मांग की गई थी, जिसे सरकार ने मान लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )