OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने के बाद भी ‘गुलाबो सिताबो’ ने कमाए इतने करोड़, जानें बंपर कलेक्शन

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार है जो आयुष्मान खुराना के साथ पहले भी कई हिट फिल्म दे चुके हैं. लॉकडाउन की वजह से सारे सिनेमा हाल बंद चल रहे हैं फिर भी गुलाबो सिताबो को रिलीज़ कर दिया गया है. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जा चुकी है. सिनेमा हाल में रिलीज़ न हो पाने की वजह से कई लोगों के मन में यह ख्याल आ रहा है कि इस फिल्म की कमाई कितनी हो पायेगी. क्योंकि बड़े परदे पर फिल्में रिलीज़ होने की बात ही कुछ और होती है. इसलिए इसकी अमेजन प्राइम वीडियो से हुई कमाई के बारे में जानते हैं.


कई विश्लेषकों का मानना है कि, फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर बेचने का काफी अच्छा खासा फायदा हुआ है. इस फिल्म की लागत 25-30 करोड़ रुपये बताई जा रही है वहीँ फिल्म के प्रमोशन में तो कुछ भी खर्च नहीं हुआ. सूत्रों ने बताया कि अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म को लगभग 61 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह फिल्म अच्छे-खासे फायदे में गई हैं.



Gulabo Sitabo : Official Trailer | Amitabh Bachchan | Ayushmann ...

यही नहीं, फिल्म विश्लेषक का कहना यह भी हैं कि OTT प्लेटफॉर्म को भारत में पांव जमाने के लिए बड़े नाम चाहिए, इसलिए वह अच्छी खासी रकम इन्वेस्ट करने को तैयार हैं. ऐसे में लॉकडाउन में भी कई प्रोड्यूसर्स की चांदी होने वाली है. इस तरह ‘गुलाबो सिताबो’ दर्शकों के लिए आ चुकी है, और लॉकडाउन के दौरान भी वीकेंड पर ढेर सारी मनोरंजन की डोज मौजूद है.


Also Read: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की बिकिनी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, देखें बोल्ड Photos


Also Read: एक्ट्रेस एली अबराम की कैटवॉक देख दीवाने हुए लोग, वीडियो में देखें कातिलाना अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )