इन वेब सीरीज और फिल्मों ने मचा रखा है दुनियाभर में धमाल, आपने मिस तो नहीं कर दी ?

बॉलीवुड: कोरोना काल की वजह से काफी सारी फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है, जिसमें से कई वेब सीरीज और फिल्में पिछले साल ही बन चुकी थी. लेकिन इस कोरोना काल की वजह से वो अब धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जा रही है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज बताने जा रहे हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया. ऐसी वेब सीरीज और फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए.


Delhi Crime to premiere on Netflix in March | Entertainment News,The Indian  Express

दिल्ली क्राइम-
इस वेब सीरीज को 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में बेस्ट ड्रामा सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज बन गई है.


The Family Man Review: New Amazon Prime series with Manoj Bajpayee is damp  dhamaka

द फैमिली मैन-

इस वेब सीरीज को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में अमेजन प्राइम वीडियो के द फैमिली मैन को एक या दो नहीं बल्कि चार बड़े पुरस्कार मिले.


Four More Shots Please Season 2 Will Release In April And Shoot In Out Of  India Location - इन मायनों में अलग होगा फॉर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन,  सामने आई

फोर मोर शॉट्स प्लीज 2-
भारतीय वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के सीजन 2 ने बुसान फेस्ट में बड़ी जीत हासिल करते हुए एशियाई कंटेंट अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया.


आपने मिस तो नहीं कर दी ये वेब सीरीज और फिल्में, दुनियाभर में मचा रही हंगामा  - You have not missed these web series and movies

परीक्षा और निर्वाणा इन-
वहीँ इन फिल्मों के अलावा एक और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रकाश झा के निर्देशन में बनी परीक्षा और विजय जयपाल की निर्वाणा इन में शानदार अभिनय के लिए अभिनेता आदिल हुसैन ने बर्लिन में इंडो-जर्मन फिल्म वीक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.


Bhonsle' Trailer: Manoj Bajpayee and Santosh Juvekar starrer 'Bhonsle'  Official Trailer | Entertainment - Times of India VideosTweets by  TimesLitFestDelTweets by timeslitfestkol

भोंसले-
इंडस्ट्री के दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी के शानदार प्रदर्शन के कारण, यह फिल्म 2020 की सबसे अधिक चलने वाली फिल्मों में से एक बनी हुई है. एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड में इस फिल्म के लिए बाजपेयी ने एशिया का सबसे बड़ा एक्टिंग अवॉर्ड जीता.


 द डिसिप्लिनद डिसिप्लिन ने इतिहास रच दिया है. 30 सालों में यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीता.

द डिसिप्लिन-
वहीँ इस साल एक और फिल्म ‘द डिसिप्लिन’ ने इतिहास रच दिया है. 30 सालों में यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीता.


Also Read: सुरभि चंदना ने फैंस को दिखाया अपना घर, Video में स्विमिंग पूल भी आया नजर


Also Read:  Video: निरहुआ और काजल राघवानी का अब तक का सबसे रोमांटिक गाना वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )