हमारी बेटियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,लव जिहाद पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सोनीपत में नाथ संप्रदाय के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लव जिहाद को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने इसे डेमोग्राफी बदलने की साजिश करार दिया और कहा कि लव जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे सख्ती से रोका जाएगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब केजीएमयू (लखनऊ) में लव जिहाद और अवैध मजारों के आरोपों से जुड़ा विवाद गरमा रहा है, और योगी सरकार की अवैध अतिक्रमण हटाओ मुहिम चल रही है। योगी का यह स्टेटमेंट लव जिहाद के खिलाफ उनकी पुरानी सख्त नीति को दोहराता है, जिसमें यूपी में पहले से ही सख्त कानून लागू है।

सोनीपत कार्यक्रम में योगी का संबोधन

हरियाणा के सोनीपत में नाथ संप्रदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “डेमोग्राफी बदलने की साजिश हो रही है। लव जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह बयान सनातन धर्म की रक्षा, संतों की एकता और राष्ट्रभक्ति पर केंद्रित उनके संबोधन का हिस्सा था।

लव जिहाद को डेमोग्राफी चेंज की साजिश बताया

योगी ने लव जिहाद को एक सुनियोजित साजिश करार दिया, जिसमें जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ व्यक्तिगत मामला नहीं, बल्कि बड़ी साजिश है जो हिंदू समाज और बेटियों की सुरक्षा को चुनौती दे रही है। योगी ने संदेश दिया कि सरकार और समाज मिलकर इसे रोकेंगे, जैसा कि यूपी में पहले से हो रहा है जहां लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून लागू है और सैकड़ों मामले दर्ज हो चुके हैं।

Also read.योगी आदित्यनाथ के ‘कालनेमि’ बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी भड़के!

बेटियों की सुरक्षा पर जोर

सीएम योगी ने भावुक होकर कहा, “हमारी बेटियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।” उन्होंने लव जिहाद को आतंकवाद और धर्मांतरण से जुड़ा बताया और कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होगी। यह बयान हाल के केजीएमयू लव जिहाद मामले (जहां डॉक्टर और मजारों से जुड़े आरोप हैं) और अन्य घटनाओं के संदर्भ में आया है, जहां भाजपा नेता अभिजात मिश्रा ने भी सीएम को पत्र लिखकर अवैध मजारें हटाने की मांग की है।

योगी की पुरानी नीति और राजनीतिक मायने

योगी आदित्यनाथ लंबे समय से लव जिहाद के खिलाफ सख्त रहे हैं। 2020 में यूपी में लव जिहाद विरोधी कानून लाया गया, जिसमें उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। हाल ही में हलाल सर्टिफिकेशन को भी लव जिहाद और आतंकवाद से जोड़ा गया। हरियाणा में भी इसी तरह के कानून की चर्चा रही है। यह बयान सनातन एकता, गौ रक्षा और प्रयागराज विवाद के बीच आया है, जहां योगी ‘कालनेमि’ साजिश का जिक्र कर चुके हैं। विपक्ष इसे सांप्रदायिक बताता है, जबकि समर्थक सुरक्षा का मुद्दा मानते हैं।

INPUT-ANANYA MISHRA

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.