आजमगढ़: मामूली विवाद में PAC के जवान की गोली मारकार हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में मामूली विवाद में पीएसी जवान की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आ रहा है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोेर्ट दर्ज करायी गयी है. मामला पंजीकृत कर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया और शेष 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.


Also Read: झांसी: चिता में बदल गयी दारोगा की चिंता, दिल का दौरा और ब्रेन हेमरेज से जूझ रहा था SI, मौत के बाद आई तबादले की चिट्ठी


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर ग्राम सभा के शाहपुर कानूनगो पुरवे का बताया जा रहा है. जहां गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिये गये पीएसी के जवान का नाम प्रशांत पाण्डेय उर्फ छोटू उम्र 24 वर्ष पुत्र मुन्ना पाण्डेय है. वह शाहपुर कानूनगो पुरवे के ही रहने वाले थे. मौजूदा समय में प्रशांत पांडेय उर्फ छोटू प्रयागराज में पीएसी में ट्रेनिंग कर रहे थे. इनके पिता मुन्ना पांडेय जेल पुलिस देवरिया में कार्यरत हैं. कुछ दिन पहले ही प्रशान्त किसी दोस्त की शादी में जाने के लिए आए थे. शुक्रवार की सुबह चहारदीवारी के विवाद को लेकर पट्टीदारों के साथ उनके परिवार के लोगों का झगड़ा शुरू हुआ. इस विवाद के दौरान ही अचानक पट्टीदारों ने असलहा निकालकर अन्धाधुन्ध फायर झोंक दिया. कई गोलियां लगने से प्रशान्त का शरीर छलनी हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.


Also Read: मुरादाबाद: पहले ड्राइवर ने जीता मालकिन का विश्वास, फिर नहाते हुए न्यूड वीडियो बनाकर करोड़ो वसूले, अरशद फरार


वहीं प्रशांत की मौत के बाद से मां समेत उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों की तहरीर पर तीन पट्टीदारों संजय पांडेय पुत्र राम नवल पांडेय, मृत्युंजय पांडेय पुत्र अनिरुद्ध पांडये एवं पंकज पांडेय पुत्र अनिरुद्ध पांडेय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें एक आरोपी संजय पांडेय को पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया है और शेष दो नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई .


Also Read: किरण बेदी ने की UP Police की जमकर तारीफ, कहा- अयोध्या फैसले के दौरान किया बेहतरीन काम, मिलना चाहिए मैग्सेसे पुरस्कार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )