राष्ट्रपति कोविंद ने गौतम गंभीर और सुनील छेत्री को ‘पद्म श्री’ से किया सम्मानित

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को उनके क्रिकेट क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए ‘पद्म श्री’ से नावाजा गया. गंभीर के साथ भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को भी राष्ट्रपति कोविंद पद्म श्री सम्मान से नवाजा. शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में खेल हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में इस साल पद्म पुरस्कार के लिए 112 व्यक्तियों को चुना गया था, जिसकी घोषणा गणतंत्र दिवस पर हुई थी. इस कार्यक्रम में गौतम गंभीर अपनी पत्नी नताशा के साथ शामिल हुए.



क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं गंभीर


भारत को दो वर्ल्ड कप (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप) जिताने वाले गंभीर ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. गंभीर ने इन दोनों वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार पारियां खेली थीं और टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही सुनील छेत्री ने हाल ही में अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी को सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में पीछे छोड़ा था. छेत्री ने तीन नेहरू कप, एएफसी चैलेंज कप और दो सैफ चैंपियनशिप अब तक जीते हैं.


Also Read: दीपा करमाकर का जलवा बरकरार, विश्व कप के फाइनल दौर के लिए किया क्वालीफाई


बछेंद्री पाल हुई पद्मभूषण से सम्मानित


बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति ने 11 मार्च को एक पद्म विभूषण, आठ पद्म और 46 पद्मश्री पुरस्कार दिए थे. 11 के कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने वर्ष 1984 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल को पद्मभूषण से सम्मानित किया था. पद्म अवॉर्ड्स देश के सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड्स में से एक है. इसमें तीन कैटेगरी हैं- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. इस साल चार लोगों को पद्म विभूषण, 14 लोगों को पद्म भूषण और 94 लोगों को पद्म श्री अवॉर्ड्स से नवाजा गया. गंभीर ने 3 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )