Pahalgam Terror Attack: सीएम योगी ने शुभम के परिजनों से की मुलाकात, बोले- आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे, ये हमला क्रूर और वीभत्स

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का शिकार हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। शुभम का अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट पर किया जाएगा। जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुभम के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए गांव में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं। गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभम के आवास पर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

सीएम योगी बोले- आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है

सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, पूरे देश की आत्मा पर हमला है। शुभम द्विवेदी जैसे युवाओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। यह हमला क्रूर, वीभत्स और कायरता से भरा है, जिसकी पूरी दुनिया ने निंदा की है।

Also Read: Pahalgam Terror Attack: आतंकियों पर बड़े एक्शन की तैयारी, दिल्ली में रक्षामंत्री की हाई लेवल मीटिंग, अजित डोभाल-CDS मौजूद

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक में इस दिशा में कड़े फैसले लिए गए हैं।

परिवार से की मुलाकात, जताई संवेदना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता से बात करते हुए कहा कि सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। शुभम के पिता ने रोते हुए सीएम से दरिंदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना की जानकारी दी।

Also Read: Kashmir Terror Attack: आतंकी हमले में मारे गए लोगों को गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, जारी है तलाशी अभियान

जनता में आक्रोश, शहीद को मिलेगा राजकीय सम्मान

शुभम की शहादत से पूरे कानपुर में शोक और गुस्से की लहर है। नेता, अधिकारी, व्यापारी, छात्र और सामाजिक संगठन सभी एक सुर में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कानपुर की जनभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस हमले का जवाब जरूर मिलेगा। यह डबल इंजन की सरकार है, जो किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी।”

शुभम द्विवेदी की शहादत ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ एकजुटता की भावना को मजबूती दी है। पूरा देश इस वीर सपूत को नम आंखों से अंतिम विदाई देगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )