उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद (Jama Masjid) में रविवार की सुबह रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया। मजदूरों ने मस्जिद की दीवारों पर पुताई का कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम के साथ मस्जिद कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
उच्च न्यायालय के आदेश पर शुरू हुआ कार्य
इससे पहले शनिवार को एएसआई की टीम पेंटरों के साथ मस्जिद पहुंची थी, लेकिन कुछ देर बाद टीम लौट गई, जिसके कारण उस दिन पुताई का काम शुरू नहीं हो सका था। एएसआई टीम ने रविवार सुबह से पुताई का कार्य शुरू कराने की बात मस्जिद कमेटी को बताई थी।
Also Read: पैसे की कमी से नही रुकेगा किसी का भी इलाज : सीएम योगी
उल्लेखनीय है कि 12 मार्च को उच्च न्यायालय ने मस्जिद में पुताई और सजावट का आदेश दिया था। न्यायालय ने साफ निर्देश दिया था कि इस कार्य की निगरानी एएसआई के द्वारा की जाएगी। इसी निर्देश के तहत 13 मार्च को एएसआई टीम ने मस्जिद का दौरा किया था।
#Watch । संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई शुरू, ASI की निगरानी में हो रहा कार्य…@DmSambhal । @sambhalpolice । #Sambhal । #SambhalJamaMasjid pic.twitter.com/uOA4TBGyeU
— Breaking Tube News (@breakingtube1) March 16, 2025
टीम ने मस्जिद के बाहरी हिस्से के साथ-साथ अंदर के परिसर का भी निरीक्षण किया था। जिन स्थानों पर पुताई होनी थी, उनकी पहचान की गई थी। मस्जिद के बाहरी हिस्से पर विशेष रूप से पुताई का निर्देश दिया गया है।
पोस्टर हटाकर कराई गई सफाई
मस्जिद की पिछली दीवार पर लगे 74 उपद्रवियों के पोस्टर के कारण विवाद खड़ा हो गया था। शनिवार को एएसआई टीम ने इन पोस्टरों को हटवा दिया और उन स्थानों की सफाई कराई। इन पोस्टरों के लगाने का विरोध जामा मस्जिद कमेटी के सदर द्वारा किया गया था।
Also Read लाट साहब जुलूस से पहले शाहजहांपुर में सुरक्षा कड़ी, मस्जिदों पर तिरपाल
स्थानीय स्तर पर भी श्रमिकों की व्यवस्था
शनिवार को तीन सदस्यीय एएसआई टीम तीन पेंटरों के साथ मस्जिद में पहुंची थी। कुछ हिस्से में पेंटरों ने सफाई का कार्य किया था। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी पेंटर और श्रमिकों की व्यवस्था की गई है, ताकि मस्जिद में पुताई का काम सुचारू रूप से पूरा हो सके।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं