‘पाकिस्तान-बांग्लादेश घर जैसा लगता है…’, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का बड़ा बयान

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल को लेकर टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि इन देशों में उन्हें घर जैसा महसूस होता है। साथ ही उन्होंने भारत की विदेश नीति पर बात करते हुए कहा कि देश को अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।

विदेश नीति पर टिप्पणी

पित्रोदा ने अपने बयान में कहा, मेरे अनुसार हमारी विदेश नीति का मुख्य फोकस हमारे पड़ोसी देशों पर होना चाहिए। क्या हम अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में सुधार कर सकते हैं? उन्होंने आगे कहा, मैं पाकिस्तान गया हूं और वहां मुझे घर जैसा महसूस हुआ। इसी तरह मुझे बांग्लादेश और नेपाल में भी विदेशी धरती पर होने का एहसास नहीं हुआ।

Also Read- ‘राहुल गांधी पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय नेता…’, बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा हमला

राहुल गांधी की अपील पर प्रतिक्रिया

राहुल गांधी की ओर से Gen-Z से लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आने की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए पित्रोदा ने कहा, मैं देश के युवाओं से अपील करता हूं कि वे राहुल गांधी के साथ खड़े हों। अपनी आवाज उनकी आवाज में मिलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

पहले भी दे चुके हैं विवादास्पद बयान

यह पहली बार नहीं है जब सैम पित्रोदा अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हों। इससे पहले उन्होंने भारत की विविधता पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पूर्वी भारत के लोग चीनियों जैसे, पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग श्वेतों जैसे और दक्षिण के लोग अफ्रीकी लोगों जैसे दिखते हैं। इस बयान के बाद भारी आलोचना हुई थी और उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था।

Also Read- ‘राहुल गांधी के लिए पीएम पद पर नो वैकेंसी…’, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- पूरे देश में होना चाहिए SIR

विरासत टैक्स पर भी किया थी टिप्पणी 

पिछले साल उन्होंने राहुल गांधी के एक बयान के समर्थन में अमेरिका के विरासत कर (Inheritance Tax) का उदाहरण दिया था, जिससे भी राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका में लोग अपनी संपत्ति पर टैक्स चुकाते हैं, और इसी तरह भारत में भी इस दिशा में विचार किया जा सकता है। इस बयान को लेकर उन्हें विपक्षी दलों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है