पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम (Indian Team) के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को ढीला खिलाड़ी बताया है. बता दें पाक के एक स्पोर्ट्स टॉक शो में शोएब अख्तर ने कहा कि ‘रोहित शर्मा इतने सालों तक ढीले-ढाले पड़े रहे, लेकिन अब उनके अंदर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा जिगरा और आग आई है’.
Also Read: बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया ‘पाकिस्तान का विराट कोहली’, घरेलू टूर्नामेंट में ही किया ये कारनामा
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि ‘विराट कोहली ने जब साल 2008-09 में इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू किया तो वो कुछ भी नहीं था. उसके बाद विराट ने अपने अंदर एक जज्बा पैदा किया और आज देखिए आज वो कहां हैं. हालांकि, विराट कोहली का ज्यादातर आक्रामक रवैया असल नहीं है. लेकिन वो एक मजबूत बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आते हैं’.
उन्होंने कहा कि ‘रोहित शर्मा तो विराट कोहली से बेहतर हैं. 5 साल से उनके कंधे झुके हुए थे. ऐसे-वैसे खेल रहे थे. उनके 3 दोहरे शतकों की मुझे परवाह नहीं है. अब जाकर उनको पता चला है कि कैसे आक्रामकता से खेलना है. अब वो टेस्ट मैच में ऐसे खेल रहे हैं कि लोग सहवाग को भूल जाएं. रोहित अब चौके मारने की कोशिश नहीं करते वो 96 पर भी छक्का लगा देते हैं. उनका ऐलान ये था कि बहुत हो गया मैंने 5 साल बर्बाद कर दिए’.
गौरतलब है कि शोएब अख्तर लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में शोएब ने पूरी पाकिस्तानी टीम पर सवाल खड़े कर दिए थे. एक इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा था कि वो टीम में मैच फिक्सरों से घिरे रहते थे.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )