Video: PFI के प्रदर्शन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, NIA की रेड के विरोध में हो रहा था प्रदर्शन

देश के विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहे. ताजा मामला पुणे का है. बताया जा रहा है कि पुणें में प्रदर्शन कर रहे पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. इस नारे से जुड़ा कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी ने यह नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारत देश में अगर किसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.

रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

जानकारी के मुताबिक, NIA के छापेमारी के विरोध में PFI समर्थकों ने पुणे के कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और रैली निकाली. इस दौरान PFI समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. लेकिन पुलिस प्रशासन पाकिस्तान के नारेबाजी की घटना को खारिज कर रही है. इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

PFI समर्थकों की भीड़ द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़क पर प्रदर्शन कर रही है. ये लोग ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘ पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में 60-70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

15 राज्यों में छापे

बीजेपी के ही दूसरे विधायक राम सतपुते ने भी यह नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बता दें, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) के नेतृत्व में कई टीमों ने 15 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापे मारे. जांच एजेंसी ने आतंकी गतिविधियों को देश में समर्थन देने के लिए 106 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: UP: 23 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, मिली 5 साल की सजा, 2 दिन पहले ही हुई थी 7 वर्ष की कैद

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )