Video: बरेली में गूंजा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, मुस्तकीम और नईम गिरफ्तार

यूपी के बरेली (Bareilly) से देश विरोधी नारेबाजी का मामला सामने आ रहा है. यहां एक जनरल स्टोर की दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Jindabad) का गाना बजने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला फरीदपुर भुता थाना इलाके के एक गांव का बताया जा रहा है. आरोप है बुधवार देर शाम मुस्तकीम साथी नईम के साथ अपनी किराने की दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद गाना बजा रहा था, जिसका इलाके के कुछ लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने और आवाज तेज कर दी. वहां से गुजर रहे आशीष पटेल ने विरोध किया तो नईम और मुस्तकीम ने उसे धमकाते हुए कहा कि वे लोग यूं पाकिस्तान जिंदाबाद करेंगे. जो करना है, कर लो.

जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने पुलिस के आला अधिकारियों को फोन कर देश विरोधी मसले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि शिकायत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के गाने बजाने वाले लोगों के खिलाफ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो की जांच कराई जा रही है.

Also Read: अजान बनाम हनुमान चालीसा: अलीगढ़ में ABVP ने 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की मांगी परमिशन, कहा- हिंदुत्व का करेंगे प्रचार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )