झुक गया पाकिस्तान, इमरान खान का एलान- कल रिहा होंगे विंग कमांडर अभिनंदन

भारत औऱ पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा एलान किया है. पीएम इमरान खान ने एलान किया है कि पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल भारत को वापस करेगा. भारत इसे अपनी बड़ी जीत के तौर पर देख रहा है. बड़ी बात यह है कि इमरान खान ने यह एलान पाकिस्तान की संसद में किया है.


बता दें नियंत्रण रेखा के पास भारत और पाकिस्तान की वायु सेनाओं के बीच भीषण संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को उस समय हिरासत में ले लिया था जब उनका मिग 21 लड़ाकू विमान गिर गया था.


इसके बाद से ही हालात तेजी से बिगड़ रहे थे. पाकिस्तान को डर था कि भारत अभिनंदन को छुड़ाने के लिए कोई बड़ा ऐक्शन ले सकता है. पीएम इमरान खान के संबोधन में भी यह घबराहट दिखी. उन्होंने कहा कि हमने भारत को कल पैगाम पहुंचाया. हमने कल पीएम मोदी से बात करने की भी कोशिश की थी. दुनिया के कई देशों से बात कर तनाव को कम करने की कोशिश की गई. इमरान ने खुद कहा कि कल रात पाकिस्तान को यह आशंका थी कि कोई मिसाइल हमला हो सकता है.


पाक संसद में बोलते हुए इमरान खान ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को तनाव कम करने के लिए खोलने का फैसला किया गया. पुलवामा हमले से पल्ला झाड़ते हुए इमरान ने कहा कि सऊदी के क्राउन प्रिंस उस समय पाकिस्तान में आए थे, ऐसे समय में कौन सा मुल्क पुलवामा जैसी दहशतगर्दी करवाएगा? इससे पाकिस्तान को क्या मिलता? उन्होंने कहा कि भारत का पुलवामा पर दस्तावेज आज पाकिस्तान पहुंचा है. इससे दो दिन पहले ही भारत ने ऐक्शन ले लिया.


Also Read: मिर्जापुर: भारत ने पीओके में आतंकियों पर की कार्यवाई तो गुस्से में पीएम मोदी को गाली लिखने लगा मस्जिद का इमाम, गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )