पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से प्रसिद्द शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक सवाल-जवाब का सेशन रखा. इस सेशन के दौरान फैंस ने कई सवाल किए, जिनके जवाब शोएब अख्तर ने दिए. सेशन के दौरान एक फैन ने अख्तर से उनके वर्तमान फेवरेट बॉलर के बारे में पूछा. जिसका जवाब देकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. लोगों ने शोएब अख्तर का इतना मजाक उड़ाया कि उन्होंने बाद में उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया.

Also Read: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं आती अंग्रेजी, उमर गुल बोले- ऑस्ट्रेलिया में झेल सकते हैं नुकसान!
दरअसल, एक फैन ने शोएब अख्तर से पूछा कि वर्तमान में उनका फेवरेट बॉलर कौन है? तो उन्होंने जवाब दिया कि विराट कोहली (Virat Kohli). विराट कोहली को अपना फेवरेट बॉलर बताने के बाद टि्वटर पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, अख्तर को अपनी गलती का अहसास जल्दी ही हो गया और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन ट्रोलर कहां मानने वाले थे. उन्होंने इस पूर्व गेंदबाज का जमकर मजाक उड़ाया.
Also Read: रजत शर्मा ने DDCA अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इन अधिकारियाें ने किया कुछ ऐसा कि मचा कोहराम
वहीं, सवाल-जवाब के इसी दौर में एक फैन ने शोएब अख्तर से पूछा कि आपके लिए वर्तमान में सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन है, जिसे आउट करना मुश्किल है. अख्तर ने इस सवाल का जवाब देते हुये विराट कोहली को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया. उन्होंने कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ‘यह अच्छी बात है कि भारतीय गेंदबाजों के पास विराट कोहली जैसा कप्तान है’.

Also Read: शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में मची कलह, इंजमाम ने मिस्बाह के फैसले पर जताई नाराजगी
बता दें कप्तान के रूप में भी विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं. बतौर कप्तान भी काफी सफल साबित हो रहे हैं. विराट की बल्लेबाजी और कप्तानी की पूरी दुनिया फैन है. उन्होंने 52 टेस्ट में से 32 में जीत दर्ज की है. हाल ही में उन्होंने लगातार 3 टेस्ट पारियों से जीते. कोहली की पूरी दुनिया में प्रशंसा की जाती है. विराट कोहली वनडे के इस समय रैंक वन और टेस्ट में रैंक टू के बल्लेबाज हैं, टी- 20 में उनकी रैंकिंग 15वीं है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































