पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। बलूच अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक यात्री ट्रेन को हाईजैक (Train Hijack) कर लिया। इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। वहीं, 6 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। हाईजैक की गई ट्रेन, जाफर एक्सप्रेस, पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा से निकलकर पेशावर जा रही थी। रास्ते में जब ट्रेन टनल नंबर 8 के पास पहुंची, तो अचानक भारी हथियारों से लैस बीएलए लड़ाकों ने हमला बोल दिया।
शहबाज शरीफ सरकार अब तक खामोश
रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 9 डिब्बे थे और उसमें करीब 500 यात्री सवार थे। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उनमें से कितने लोग बंधक बनाए गए हैं। बीएलए ने दावा किया है कि उन्होंने ट्रेन में सवार महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने सिर्फ पाकिस्तानी सेना के जवानों और सुरक्षा एजेंसियों के सदस्यों को ही बंधक बनाया है।
Also Read: अवैध अप्रवास रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, नया बिल लोकसभा में पेश, जानिए इसके सख्त प्रावधान
बीएलए ने अपने बयान में साफ कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बंधकों को नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि उनकी मांगों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। इस गंभीर घटना पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और पाकिस्तानी सेना अब तक खामोश हैं। देशभर में लोग सरकार की इस चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।
बलूचिस्तान में बीएलए और पाकिस्तान सरकार के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है। बीएलए लंबे समय से क्षेत्र में स्वायत्तता की मांग कर रहा है और इसके लड़ाके पहले भी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों व सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले करते रहे हैं। हालांकि, ट्रेन हाईजैक का ये मामला अपने आप में पहला है, जिसने पूरे पाकिस्तान को दहशत में डाल दिया है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं