‘खंड – खंड बंटेगा पाकिस्तान, आतंकियों को मिलेगा जवाब …’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले दिनेश शर्मा

पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को जाजमऊ गंगा पुल पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार आतंकियों से सख्ती से निपटना जानती है। उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा का असली चेहरा अब जनता भलीभांति पहचान चुकी है।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह प्रतिबद्ध

कार्यक्रम में दक्षिण भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, व्यापारी नेता विनोद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वागत समारोह के दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Also Read: ‘आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा…’, कश्मीर के लिए रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह

शहीद शुभम द्विवेदी के घर पहुंचकर जताई संवेदना

जाजमऊ से रवाना होकर डॉ. दिनेश शर्मा हाथीपुर के रघुबीर नगर पहुंचे, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा, “आतंकी संगठनों को संरक्षण देने वाला पाकिस्तान खुद खंड-खंड बंट जाएगा।” उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में आतंकियों को उनकी ही भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )