शोएब अख्तर ने अनुष्का शर्मा को दी थी चेतावनी, विराट कोहली को यह काम करने से किया था मना

स्पोर्ट्स: इन दिनों पाकिस्तान के दिग्गज खिलाडी शोएब अख्तर ने इन दिनों बड़ा खुलासा किया है, कि कुछ साल पहले एक शो के दौरान उन्होंने कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को चेताया था कि कोहली को कप्तानी नहीं करनी चाहिए. वहीँ शोएब अख्तर भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने बताया कि भारतीय गेंदबाजों में लगातार सुधर नजर आ रहा है, हर किसी की मानसिकता भी बदलती नजर आ रही है. इन सबका श्रेय विराट कोहली की कप्तानी को दिया है.


मीडिया खबर के अनुसार, अख्तर ने कोहली की कप्तानी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. अख्तर ने बताया कि कुछ साल पहले एक शो के दौरान उन्होंने कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को चेताया था कि कोहली को कप्तानी नहीं करनी चाहिए.अख्तर ने कहा “मेरे दिमाग में मुझे लगा, ‘वो युवा लड़का है, उसे रन बनाने दो और अपना खेल खेलने दो.”


शोएब अख्तर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि विराट कोहली ने एक कप्तान के रूप में शानदार काम किया है. मैंने सोनी के एक शो में अनुष्का शर्मा से कहा था- ‘मुझे लगता है कि विराट कप्तान बनकर गलती कर रहे हैं, मुझे पता था कि उस पर बहुत अधिक दबाव था और यह उसके प्रदर्शन को खराब कर देगा.”


शोएब इस बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं कि कोहली पर उनकी धारणा गलत निकली. उन्होंने भारतीय कप्तान को अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन करने और उनमें एक निडर रवैया पैदा करने का श्रेय दिया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने हमेशा कोहली के आक्रामक रवैये की जमकर तारीफ की है.


शोएब अख्‍तर ने आगे कहा कि, ‘विराट कोहली ने कप्‍तान बनकर चुनौती ली. उन्‍होंने अपने ऊपर जिम्‍मेदारी ली और सुनिश्चित किया कि अपनी जैसी आक्रमकता तेज गेंदबाजों में भी भरे. वो अपने तेज गेंदबाजों में आक्रमकता देखना चाहते हैं. वह मैदान पर असली विराट कोहली नहीं है. वो तेज गेंदबाजा है, जो इशांत शर्मा, भुवनेश्‍वर कुमार या मोहम्‍मद शमी के रूप में दौड़ता हैं.’


अख्तर ने कहा कि, सचिन तेंडुलकर के साथ विराट कोहली की तुलना नहीं की जानी चाहिए. अख्तर ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा कि मास्टर ब्लास्टर ने दुनिया के चोटी के गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन बनाए. आज के दौर में आप कितने फास्ट बोलर देखते हैं जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं. और कितने लोग हैं जो पुराने नियमों के हिसाब से खेलना चाहते हैं? ICC ने कई पाबंदियां लगा दी हैं और आप क्या चाहते हैं? आप चाहते हैं टीआरपी, आपको यह मिल जाएगी. लेकिन अगर आप खिलाड़ियों का चरित्र देखना चाहते हैं तो आपको ये पाबंदियां हटानी होंगी.’


साथ ही शोएब ने अपनी बात को विराम देते हुए कहा कि, क्रिकेट पर काफी पाबंदियां हैं. मैदान पर तीन घेरे कैसे हो सकते हैं? मेरे कहने का अर्थ है… सचिन तेंडुलकर को क्रेडिट देना चाहिए और उनकी तुलना विराट कोहली से करना बंद करो. विराट ने सचिन के युग में बल्लेबाजी नहीं की है. 50 ओवर तक खेल. और फिर 10-20 ओवर बाद गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी थी. ऐसे में आप वसीम अकरम, वकार यूनिस की रफ्तार और शेन वॉर्न की स्पिन खेलें, यह छोटी बात नहीं है.’


Also Read: Tokyo Olympics 2020: अपने जेवर बेचकर बनवाईं थीं बेटी के कानों की बालियां, पदक लेते देख भावुक हुईं मीराबाई चानू की मां


Also read: Mirabai Chanu Wins Silver Medal: बचपन में बीनती थीं लकड़ियां, बजरंग बली और शिव भक्त हैं मीराबाई चानू, मुंह जुबानी याद है हनुमान चालीसा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )