‘पिज्जा-बर्गर से गम मिटाते…’ फिटनेस पर सवाल के बावज़ूद फास्ट फूड खाते दिखे आज़म खान, हुए ट्रोल

T-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, फिर चाहे वो खराब खेल का मामला हो या खिलाड़ियों की फिटनेस का. पहले मैच में पाकिस्तान को अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया. इस खराब प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर आज़म खान (Pakistan Wicket keeper Azam Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

आज़म खान का एक वीडियो सोशल मीडिया धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक स्टॉल पर फास्ट फूड खाते हुए दिखाए दे रहे हैं. अपनी फिटनेस को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे आजम खान को एक बार फिर लोगों ने निशाने पर ले लिया बता दें कि आजम खान टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के यूएसए के खिलाफ हुए ओपनिंग मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि, वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसके बाद भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-11 से  ही बाहर कर दिया गया.

पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 से बाहर निकाला

बता दें कि मौजूदा T-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज खेली थी, जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. इस सीरीज के लिए आजम खान का चयन किया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. वह न तो बल्लेबाजी में कमाल कर पा रहे थे और न ही ठीक से विकेटकीपिंग कर पा रहे थे. कई बार उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए कैच भी छोड़े, जिसकी फैंस ने काफी आलोचना की थी. इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया था, जिसके बाद पीसीबी आलोचकों के निशाने पर आ गई थी. बता दें कि आजम खान का वजन 110 किलो है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद उन्हें दूसरे मैच में भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह इमाद वसीम को मौका दिया गया.

Also Read: मना किया था वीडियो रिकॉर्ड करने को फिर भी…स्टार स्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा, किया चौंकाने वाला खुलासा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)