नोएडा से विधायक और यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma Minister) से मुलाकात की. पंकज सिंह ने नोएडा की कच्ची कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन देने की मांग मंत्री से की है. मंत्री ने जल्द ही इस मुद्दे पर प्रभावी कदम उठाने के भरोसा दिया है. मुलाकात के बाद पंकज सिंह ने भी लोगों आश्वस्त किया कि उन्होंने कच्ची कालोनियों को रौशन करने को कहा है, और वह अपना वादा पूरा करेंगे.
पंकज सिंह ने ट्वीट कर कहा, “आज लखनऊ में ऊर्जा मंत्री @ptshrikant जी से मुलाकात की नोएडा विधानसभा क्षेत्र के विद्युत संबंधित कई विषय जिनमें विशेष रूप से क्षेत्र में कई कालोनियां हैं जो विद्युत कनेक्शन से वंचित है, उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की”.
पंकज सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, “मैं आश्वस्त कराना चाहता हूं कि ‘जो कहा है वह होगा’ जल्दी से जल्दी सरकार द्वारा बिजली उपलब्ध करायी जाएगी”.
वहीं पंकज सिंह के ट्वीट पर यूजर उनकी काफी सराहना कर रहे हैं. लोग उनके जैसे जनप्रतिनिधि मिलते को सौभाग्य की बात बता रहे हैं. उनकी विधानसभा के लोगों ने लिखा कि उन्हें पंकज सिंह से बहुत आशाएं हैं. उम्मीद है कि बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित लोगों को जल्दी राहत मिलेगी.
आपको बता दें कि नोएडा की कुछ कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं. जिससे वहां रहने वाले हजारों परिवारों को परेशानी हो रही है. पिछले सप्ताह कॉलोनी के निवासियों ने इसकी मांग की थी, जिसका विधायक पंकज सिंह ने संज्ञान लेकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की.
Also Read: CM योगी के ‘मिशन वैक्सीनेशन’ का असर, 3.5 करोड़ से अधिक टीकाकरण के साथ देश मे नंबर 1 बना UP
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )