Paper Leak: सीएम योगी ने ओपी राजभर को तलब कर लगाई डांट!, सुभासपा विधायक बेदी राम की आई शामत

पेपर लीक मामले में सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम सामने आने के बाद से ही विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। बेदी राम पर कार्रवाई न होने पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला बोला है। वहीं, इस बीच सीएम योगी ने गुरुवार को ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को तलब किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान सुभासपा विधायक बेदी राम पर लगे आरोपों को लेकर राजभर ने सीएम योगी को सफाई दी।

सीएम योगी ने मामले में जताई कड़ी नाराजगी

वहीं, एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो सीएम योगी ने बेदी राम का वायरल वीडियो को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए राजभर से कड़ी नाराजगी जताई है। बता दें कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान ओपी राजभर के साथ सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर भी मौजूद रहे।

कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने पंचायतीराज व अल्पसंख्यक मंत्री ओम प्रकाश राजभर से विधायक बेदी राम पर पार्टी के स्तर से कार्रवाई करने और जांच में विधायक बेदी राम की पेपर लीक में संलिप्तता पाने पर बेहद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि योगी सरकार जहां पेपर लीक को लेकर कड़ा कानून लाई है। इसके साथ ही सरकार सिपाही भर्ती कराने की तैयारियों में जुटी है।

वहीं, सहयोगी दल के विधायक का पेपर लीक को लेकर वीडियो ने सत्ताधारी भाजपा के लिए असहज स्थितियां पैदा कर दी हैं। सोशल मीडिया पर बेदी राम का ताजा वीडियो वायरल होने के बाद मामला सियासी रंग ले चुका है। इस मामले में पहले कांग्रेस ने और फिर गुरुवार को सपा ने बेदी राम को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला है। दोनों ही दलों ने सुभासपा विधायक पर कार्रवाई की मांग उठाते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की है।

Also Read: Sengol Row: संसद से सेंगोल हटाने की मांग पर छिड़ा बवाल, सपा सांसद की मांग पर CM योगी ने कह डाली बड़ी बात

उधर, विधानसभा उपचुनाव से पहले विपक्ष इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। सहयोगी पार्टी के एमएलए पर उठ रहे सवालों को लेकर भाजपा भी बैकफुट पर नजर आ रही है। भाजपा नेता इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उधर, इस मामले में बड़बोले ओम प्रकाश राजभर की चुप्पी भी भीतरखाने कुछ अलग पकने की ओर इशारा कर रही है।

मीडिया द्वारा घेरे जाने पर ओम प्रकाश राजभर ने मामले को लेकर बेदी राम से ही सवाल करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इसे राजभर का अपने विधायक से किनारा करने के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )