चोट ठीक होते ही मैदान पर वापस लौटीं परिणीति चोपड़ा, बोलीं- मैं 100 प्रतिशत फिट हूं.

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘साइना’ की शूटिंग को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. साइना नेहवाल जो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बन रही है. जिसमें साइना नेहवाल का किरदार परिणीति चोपड़ा निभा रहीं हैं. कुछ दिनों पहले परिणीति की गर्दन में चोट लगने की वजह से उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब साइना इस समस्या से उभरकर बैडमिंटन कोर्ट में वापसी कर चुकीं हैं.


परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, “हां, यह सही जानकारी है. मैं अब सौ प्रतिशत फिट हूं और बैडमिंटन कोर्ट में कदम रखने और खेल को दोबारा से खेलने का अब और इंतजार नहीं कर सकती हूं. मैं ‘साइना’ के अपनी पूरी टीम को उनके बहुमूल्य समर्थन और अपनी मेडिकल टीम को मुझे जल्दी से ठीक करने और कोर्ट में वापस लाने के लिए धन्यवाद देती हूं.”


Related image

Image result for parineeti chopra saina nehwal

https://www.instagram.com/p/B42T0NXADeX/?utm_source=ig_embed

परिणीति ने पिछले बुधवार को बैडमिंटन कोर्ट में वापसी की है. वह फिल्म के एक ऐसे हिस्से को फिल्मा रही हैं जिसके लिए उन्हें आठ घंटे की समय सीमा तक इस खेल को खेलने की आवश्यकता होगी.


एक मीडिया के सूत्र के अनुसार, “परी सौ प्रतिशत ठीक महसूस कर रही हैं और वह वापस से खेलना चाहती हैं. वह जल्दी ठीक होने और कैमरे के लिए गेम को दोबारा खेलने के लिए बेहद रोमांचित हैं.”


Also Read: रिलीज से पहले विवादों में आई सलमान खान की ‘दबंग 3’, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप


सूत्रों ने आगे बताया की, “परिणीति के गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास ऐंठन की वजह से डॉक्टर ने दस दिन तक बैडमिंटन न खेलने की सलाह दी थी. उनके ठीक होने की इस प्रक्रिया में ‘साइना’ की पूरी टीम बेहद सर्पोटिव रही और परी फिर से अपने पूरे दमखम के साथ वापस आने के लिए तैयार हैं.” अमोल गुप्ते इसके निर्देशक हैं और टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार व कृष्ण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.


Also Read: सामने आईं ‘बागी 3’ के सेट की तस्वीरें, दिखे टाइगर श्रॉफ के जख्म


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )