‘1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक…’, संसद के शीतकालीन सत्र की घोषणा, मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

Parliament Winter Session: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1 से 19 दिसंबर, 2025 तक संसद के शीतकालीन सत्र को बुलाने के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सत्र भारतीय संसदीय कार्यों और विधायी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने के लिए आयोजित किया जाएगा।

सत्र में रचनात्मक और सार्थक चर्चाओं की उम्मीद

मंत्री रिजिजू ने कहा कि इस सत्र में उम्मीद है कि सांसद विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों और विधायी कार्यों पर गहन और सार्थक चर्चा करेंगे। उनका यह भी कहना था कि संसद के इस सत्र का उद्देश्य लोकतंत्र को और मजबूत करना और नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करना है।

Also Read: वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, धार्मिक पर्यटन को नई रफ्तार 

 राष्ट्रीय हित पर फोकस

आगामी शीतकालीन सत्र में नए वर्ष से पहले महत्वपूर्ण विधायी कार्यों और राष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है। सरकार की कोशिश रहेगी कि संसद के दौरान निर्णय प्रभावी हों और जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप पहलें पेश की जाएँ।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)