Radhe में सलमान खान ने नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल ने किए हैं सारे स्टंट, सामने आईं शूटिंग की Pictures

टेलीविजन: कुछ दिन पहले ही सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हुई। जिसको लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। फिल्म में सलमान खान काफी एक्शन करते दिख रहे हैं। पर हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। जिसे परवेज काजी ने शेयर किया है। फिल्म में ज्यादातर मुश्किल सीन सलमान नहीं बल्कि परवेज काजी ने किए हैं। परवेज काजी सलमान के बॉडी डबल हैं। परवेज काजी के चलने, बोलने और कई अंदाज सलमान खान जैसे ही हैं, उसी की वजह से उन्हें ये रोल मिला है।


कौन हैं परवेज

जानकारी के मुताबिक, फिल्म राधे में सलमान खान काफी खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। सच्चाई ये है कि स्टंट सीन के लिए बॉडी डबल यानी उनके जैसी कद-काठी और दिखने वाले परवेज काजी का इस्तेमाल किया गया है। परवेज ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमेें वह सलमान की ही तरह कपड़े पहने हुए हैं। परवेज ने सलमान के बॉडी डबल के रूप में ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सुल्तान’, ‘दबंग 3’, ‘भारत’, ‘रेस 3′,’टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों काम कर चुके हैं।


बता दें कि परवेज पहले बांद्रा में नौकरी किया करते थे। परवेज कहते हैं कि सब दोस्त कहते थे कि मैं सलमान की तरह लगता हूं, बस फिर मैंने कुछ तस्वीरें सलमान खान के दफ्तर भेज दी। यहीं से उनकी जिंदगी बदल गई। परवेज को पहली बार सलमान के साथ फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम किया था। जिसके बाद अब वो लगभग सलमान की हर फिल्म में होते हैं।


आईएमडीबी पर पिटी राधे

बताया जा रहा है कि ओटीटी पर रिलीज के बाद सलमान की राधे तहलका मचा रही है। वहीं, दूसरी तरफ आईएमडीबी ने फिल्म राधे को 10 में से 2.0 रेटिंग दी हैं। इसके साथ ही राधे सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। हालांकि, सलमान के फैंस ने राधे की रिलीज के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना दिया है। उधर, इंटरनेट मूवी डेटाबेस पर राधे बुरी तरह फ्लॉप है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं और लोग सलमान खान पर जोक्स बना रहे हैं।


Also Read: ‘नागिन’ फेम Surbhi Chandna ने रेड ग्लैमरस आउटफिट में ढाया कहर, Photos हुईं वायरल


Also Read: राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन क्राइम Dangerous का ट्रेलर रिलीज, अप्सरा रानी-नैना गांगुली ने की बोल्डनेस की हदें पार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )