Covid-19 का खात्मा करेगी पतंजलि की कोरोलीन टैबलेट, स्वामी रामदेव बोले- 7 दिन में ठीक हुए मरीज

कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। लेकिन अबतक कोई भी देश इसकी वैक्सीन तैयार नहीं की जा सकी है। इस बीच योग गुरू स्वामी रामदेव (swami ramdev) ने की पतंजलि (Patanjali) कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने कोविड-19 का खात्मा करने वाली दवा खोज निकाली है। रामदेव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दुनिया कोरोना वायरस की दवाई का इंतजार कर रही थी, हमें गर्व है कि हमने इस वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार कर ली है।


स्वामी रामदेव ने बताया कि इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल (coronil) है। उन्होंने कोरोनिल टेबलेट से कोरोना के मरीजों के ठीक होने का दावा किया है। रामदेव ने कहा कि भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमारे पास हर सवाल का जवाब है। हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है। प्रोफेसर बलबीर सिंह तोमर और हमारे आचार्य जी के संयुक्त प्रयास से कोरोना की दवा तैयार हुई है।


रामदेव ने कहा कि कोरोना की दवा पर दो बार ट्रायल हुआ है। 100 लोगों पर दवा का क्लीनिक ट्रायल किया गया है. 3 दिनों के भीतर 100 में 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हुए। 7 दिनों के भीतर 100% मरीज ठीक हुए हैं। रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च की है, उसमें कोरोनिल के अलावा श्वासारि वटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है। यह किट 600 रुपए में मिलेगी।


रामदेव ने कहा कि शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर श्वासारि देने से फायदा होता है। यह दवा सर्दी, खांसी, जुकाम को भी एक साथ डील करती है। यह मुलेठी, शहद, अदरक और तुलसी जैसी 16 जड़ी-बूटियों से बनी है। अणुतेल नाक में डालना होता है। ये भी कोरोना से बचाव करता है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )