कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में अक्सर कंटेस्टेंट्स अपनी निजी जिंदगी के राज खोलकर फैंस को हैरान कर देते हैं. अब पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने ऐसा सीक्रेट रिवील किया है, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी. वह पिछले कई सालों से मां ना बन पाने के दर्द को झेल रही हैं. अब उनका ये दर्द आंसू बनकर बाहर आ गया है. इतना ही नहीं, पायल रोहातगी ने कैसरे के सामने रोते-रोते कहा कि लोगों ने उन्हें बांझ तक बोल दिया था. पायल रोहतगी का इससे जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले पर अब संग्राम सिंह (Sangram Singh) का भी रिएक्शन आया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
पायल का आईवीएफ भी रहा अनसक्सेसफुल
पायल रोहतगी एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं. रियल लाइफ में बेहद बिंदास और बोल्ड छवि वाली पायल रोहतगी ने पर्सनल लाइफ में बेहद उतार-चढ़ाव देखे. उन्हीं उतार-चढ़ावों में से एक के बारे में बताकर वह रो पड़ीं. Lock Upp में कैमरे के जरिए फैंस को अपना सीक्रेट बताते हुए पायल रोहतगी ने रिवील किया कि उन्होंने आईवीएफ भी करवाया था, लेकिन असफल रहा. वह कभी मां नहीं बन सकतीं और इसी वजह से उन्होंने मंगेतर संग्राम सिंह (Sangram Singh) से शादी नहीं की है.
Payal Rohatgi expressed that she can't produce a child and gave a message to the ladies out there 👏 ❤️
Hats off to @Sangram_Sanjeet who has been so supportive to her .#PayalRohatgi #LockUpp— Lock UPP Updates (@LockUPPFeed) April 27, 2022
4-5 साल से कोशिश कर रहे, नहीं हो रहा: पायल
पायल रोहतगी ने आगे कहा कि वह पैरंट्स बनने के लिए काफी कोशिश कर चुके हैं. वह बोलीं, ‘मैं मां नहीं बन सकती. मेरे बच्चे नहीं हो सकते. मैंने सोचा कि हम शादी तब करेंगे जब मैं प्रेगनेंट होऊंगी. इसलिए मुझे मेंटली और फिजिकली फिट होना है, ऐक्टिंग करनी है और इस लाइफ के साथ चलते जाना है. 4-5 साल से हम लोग कोशिश कर रहे हैं, नहीं हो रहा. इसलिए अब संग्राम को रास्ता ढूंढना है. शायद उन्हें भी पता चल चुका है कि मैं अब प्रेगनेंट नहीं हो सकती. मैंने आईवीएफ करवाया, पर वो सक्सेसफुल नहीं रहा.’
किसी और से शादी कर लें संग्राम जो बच्चे पैदा कर सके: पायल
पायल रोहतगी आगे कहती हैं, ‘इसलिए मैं कहती हूं कि किसी और से शादी कर ले-जो बच्चे पैदा कर सके. कभी-कभी मैं ऐसा बोलती हूं.’ पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 2011 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ रह रहे हैं. उन्होंने अब तक शादी (Are Payal Rohatgi and Sangram Singh married) नहीं की है. पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की मुलाकात रिएलिटी शो Survivor India के सेट पर हुई थी.
हमेशा पायल के साथ रहूंगा: संग्राम
पायल रोहतगी को इस तरह रोता देख उनके मंगेतर और कॉमन वेल्थ चैंपियन हैवी वेट पहलवान संग्राम सिंह मानो अपने भावनाओं को रोक नहीं पाए. वह भावुक हो गए और एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा जरूरी यह ह कि हम दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करते हैं. कल यही समस्या मुझे भी हो सकती है. तो क्या पायल मुझे छोड़ देगी? बिल्कुल नहीं. हालांकि पायल ने मुझसे कई बार कहा है कि मुझे अपने लिये दूसरी लड़की ढूंढ लेनी चाहिए, लेकिन हम साथ हैं और हमेशा रहेंगे.”
संग्राम सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि अगर पायल रोहतगी किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकती हैं तो हम गोद लेने का रास्ता चुनेंगे. इस बारे में मशहूर रेस्लर ने आगे कहा, “कई गांवों में आज भी कपल केवल इसलिए अलग हो जाते हैं, क्योंकि वह अपना बच्चा चाहते हैं.” सरोगेसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “हां सरोगेसी के बारे में हमने सोचा, लेकिन यह दूसरा ऑप्शन है. यह तभी होगा, जब हम बच्चा अडॉप्ट नहीं कर पाएंगे.”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )