सेविंग्स के लिए कई बैंक्स अपने ग्राहकों को नए नए ऑफर देती रहती है। इसी के चलते अब पेटीएम बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम तैयार की है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी एफडी करने की सुविधा देता है। इस एफडी का मैच्योरिटी पीरियड केवल 13 माह है और इस पर 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
लोगों को लुभाएगा ये ऑफर
जानकारी के मुताबिक, पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान करने की प्रत्यक्ष तौर पर इजाजत नहीं है। इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप किया है। हालांकि ब्याज की दरें इंडसइंड बैंक तय करती हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 13 माह है और इस पर 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस एफडी में खास बात है कि मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले ही एफडी तोड़ने पर कोई चार्ज नहीं देना होता।
ये हैं अन्य बैंकों के ऑफर
>>एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक- यहां आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
>> डीसीबी बैंक- यहां 6.95 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस बैंक में 1.5 लाख रुपये का निवेश 5 साल बाद बढ़कर 2,11,696 रुपये हो जाएगा।
>> आईडीएफसी बैंक- यहां 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। डीसीबी बैंक में 1.5 लाख रुपये का निवेश में 5 साल बाद 2,09,625 रुपये हो जाएगा।
>> आरबीएल बैंक- ये बैंक 5 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। यहां पर आपका 1.5 लाख रुपये 5 साल बाद 2,09,625 रुपये हो जाएंगे।
>> यस बैंक- यह 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जिसके आधार पर आपको 1.5 लाख रुपये बढ़कर 2,09,625 रुपये हो जाएगा.l।
>> Deutsche Bank और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक- 5 साल की एफडी पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे हैं। 1.5 लाख रुपये के निवेश करने पर 5 साल बाद यह रकम बढ़कर 2,02,028 रुपये हो जाएगी।
>> बंधन बैंक और करूर वैश्य बैंक- 5 साल की एफडी पर 6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इन दोनों बैंकों में 1.5 लाख रुपये का निवेश करने पर 5 साल बाद यह बढ़कर 2,02,028 करोड़ रुपये हो जाएगा।
Also Read: सना खान से जायरा वसीम तक, धर्म के लिए इन सेलेब्स ने छोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.