पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा: कड़ी सुरक्षा में लखनऊ सहित सभी जिलों में परीक्षा शुरू

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 220 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (PCS Preliminary Examination) रविवार को कड़ी निगरानी में शुरू हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पेपर लीक की पूर्व घटनाओं के मद्देनजर, आयोग ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रबंध किए हैं।

बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद मिला प्रवेश

परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले बॉयोमेट्रिक सत्यापन और आंखों की स्कैनिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। प्रवेश से पूर्व निरीक्षकों ने तलाशी लेकर बेल्ट, पर्स और अन्य सामग्री बाहर रखवाई। सुरक्षा के तहत परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया गया।

Also Read: योगी से मिलकर चहक उठे स्कूली बच्चे, सीएम ने बच्चों से मिलाया हाथ, दुलार संग दिया आशीर्वाद

श्रावस्ती: तीन केंद्रों पर परीक्षा

श्रावस्ती जिले में तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। भिनगा के अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज में 480, इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में 478 और वीरगंज के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में 384 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। सुबह से ही अभ्यर्थी कतारों में खड़े होकर गहन जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में पहुंचे।

बाराबंकी: दस केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़

बाराबंकी के दस परीक्षा केंद्रों में सुबह 8 बजे रिपोर्टिंग शुरू हुई। अभ्यर्थियों की तलाशी लेकर टोपी, बैग, मोबाइल आदि बाहर जमा करवाए गए। शहर के जीआईसी और जीजीआईसी केंद्रों पर सुबह से ही पुलिस कर्मी व्यवस्थाओं में तैनात रहे।

गोंडा: 16 परीक्षा केंद्रों पर इंतजाम

गोंडा में 16 परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। जिले के प्रमुख केंद्रों में एलबीएस पीजी कॉलेज, राजकीय पॉलीटेक्निक, और अन्य विद्यालय शामिल रहे। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय केंद्रों पर निगरानी करते दिखे।

Also Read: CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, बढ़ाया भूमि अधिग्रहण का मुआवजा

बलरामपुर: तीन कॉलेजों में पांच केंद्र

बलरामपुर में पांच केंद्रों पर परीक्षा सुबह से ही शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने केंद्रों पर सुरक्षा का जायजा लिया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें 2,208 परीक्षार्थी शामिल हुए।

बहराइच: 15 केंद्रों पर सख्त प्रबंध

बहराइच के 15 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सुबह 9:30 बजे पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। कुल 12,096 अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे।

Also Read: संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई बिखर तो कोई निखर जाता है: योगी

सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर

सुल्तानपुर में 20 और अंबेडकरनगर में 19 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। सुल्तानपुर में 9,024 और अंबेडकरनगर में 8,352 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। दोनों जिलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम दिखे। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी में जुटे रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )