भाजपा को लोगों का भारी समर्थन हासिल, फिर जासूसी कराने की क्यों पड़ी जरुरत: अखिलेश यादव

पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Snooping Case) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावार हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जासूसी के सख्त खिलाफ है। यह जानना जरूरी है कि भाजपा को लोगों का भारी समर्थन हासिल है, उसके बाद भी जासूसी कराने की उसको क्यों जरूरत पड़ी। हम इस जासूसी के लिए जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) की मांग करते हैं।


इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि फोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लघंन है। अगर ये काम भाजपा करवा रही है तो ये दंडनीय है। अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है। अखिलेश यादव ने फोन जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध बताया था।


Also Read: UP में शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाए जाने की बात पर मायावती बोलीं- कांग्रेसी कल्चर पर चल रही भाजपा


यही नहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले में जांच की मांग की थी। मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि जासूसी का गंदा खेल व ब्लैकमेल आदि कोई नई बात नहीं किन्तु काफी महंगे उपकरणों से निजता भंग करके मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, अफसरों व पत्रकारों आदि की सुक्षम जासूसी करना अति-गंभीर व खतरनाक मामला जिसका भण्डाफोड़ हो जाने से यहाँ देश में भी खलबली व सनसनी फैली हुई है।


उन्होंने आगे कहा कि इसके सम्बंध में केन्द्र की बार-बार अनेकों प्रकार की सफाई, खण्डन व तर्क लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। सरकार व देश की भी भलाई इसी में है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर इसकी पूरी स्वतंत्र व निापक्ष जाँच यथाशीघ्र कराई जाए ताकि आगे जिम्मेदारी तय की जा सके।


जानिए क्या है यह पूरा मामला?


दरअसल, 10 देशों के मीडिया समूह के कई पत्रकारों ने मिलकर एक खुलासा किया है, जिसमें यह बात सामने आई है कि इजरायली कंपनी एनएसओ स्पाईवेयर पेगासस के जरिए दुनियाभर की सरकारों ने नेताओं, मंत्रियों, जजों, पत्रकारों और प्रभावशाली लोगों की जासूसी कराई है। फ्रांस की एक संस्था ने इस बारे में जानकारी जुटाई है कि इजरायली जासूसी नेटवर्क का इस्तेमाल भारत में भी किया गया था।


Also Read: हरदोई: BJP विधायक ने अपनी ही सरकार के दावों पर उठाए सवाल, बोले- ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए


भारत के दो केंद्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक मौजूदा न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और अधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हो सकता है कि हैक किए गए हों। इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। पेगासस जासूसी कांड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए विपक्षी दलों ने संसद से लेकर सड़क तक केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। राजनीतिक दलों ने पेगासस जासूसी कांड की संसदीय समिति से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक से मामले की जांच कराने की मांग की गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )