अरुणाचल प्रदेश में BJP को बड़ी सफलता, चुनाव से पहले ही जीत लीं दो सीटें

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अरुणाचल प्रदेश में बड़ी सफलता मिली है. इस पूर्वोत्तर राज्य में बीजेपी ने बिना चुनाव लड़े ही दो सीटों पर कब्जा कर लिया है. 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले ही इन सीटों पर मिली जीत को बीजेपी के लिए एक बड़ी बढ़त के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, अरुणाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. आलो सीट पर सर केंटो जिनी और याचुली सीट से इंजीनियर ताबा तेदीर ने जीत दर्ज की है.


बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हो रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की 2 सीटें और विधानसभा की 60 सीटें हैं. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए मतदान 11 अप्रैल को हो रहा है. अरुणाचल प्रदेश में इस वक्त बीजेपी की सरकार है. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के सीएम हैं. बीजेपी की जीत पर पेमा खांडू ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “अरुणाचल में बीजेपी ने अच्छी शुरूआत की है, केंटो जिनी जो कि बीजेपी के कैंडिटेट हैं आलो पूर्व विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं, उन्हें और बीजेपी परिवार को बहुत-बहुत बधाई.”



अरुणाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा, “आलो पूर्व विधानसभा से मात्र 2 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, स्क्रूटनी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मिनकिर लोलेन की उम्मीदवारी रद्द हो गई, अब केंटो जिनी ही एक मात्र योग्य उम्मीदवार हैं.” चुनाव आयोग का कहना है कि केंटो जिनी को 28 मार्च के बाद ही विजेता घोषित किया जा सकता है क्योंकि 28 मार्च नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है.


बीजेपी अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सीएम पेमा खांडू मुक्तो विधानसभा से मैदान में उतरे हैं. पिछले हफ्ते अरुणाचल बीजेपी के 20 नेता एनपीपी में शामिल हो गए थे. इनमें 2 मंत्री और 6 विधायक शामिल थे. यहां से कांग्रेस भी पूरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. अरुणाचल की क्षेत्रीय पार्टी एनपीपी ने 33 कैंडिडेट यहां से उतारे हैं. इसके अलावा जेडीएस 18 और जेडीयू 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


Also Read: मिशन शक्ति का मतलब क्या है? जब चीन ने किया था टेस्ट तो हुई थी खूब किरकिरी, भारत ने कर दिया कारनामा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )