भोपाल में आश्रम-3 के सेट पर हमला, प्रकाश झा पर फेंकी स्याही, टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम के पिछले दो सीजन काफी हिट गए. जिसके बाद इसके तीसरे सीजन के शूटिंग शुरू हो गयी है. पर लगता है कि वेब सीरीज से अभी तक कई लोगों की नाराजगी ख़त्म नहीं हुई है. दरअसल, भोपाल में बजरंग दल के लोगों ने ‘आश्रम 3’ के सेट पर तोड़-फोड़ की है. इतना ही हैं कुछ लोगों ने तो फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा के मुंह पर स्याही भी फेंकी है. उनका कहना है कि अगर वेब सीरीज का नाम नहीं बदला गया तो वह भोपाल में शूटिंग होने ही नहीं देंगे.

5 गाड़ियों में की तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक, वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग भोपाल के अरेरा हिल्स में पुरानी जेल में चल रही थी. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर खूब हंगामा किया. उन्होंने जेल परिसर के भीतर जाकर वेब सीरीज टीम के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनकी वैनिटी वैन समेत 5 गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस हमले में टीम के 4-5 कर्मचारियों को चोट आई है. बजरंग दल के लोगों ने सेट पर प्रकाश झा मुर्दाबाद, बॉबी देओल मुर्दाबाद और जय श्री राम के नारे लगाए. उन्होंने ये भी कहा कि वो बॉबी देओल को ढूंढ रहे हैं जो सीरीज के मेन किरदार हैं.

हालाँकि घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. भोपाल DIG इरशाद वली ने बताया कि उपद्रवी तत्वों को जेल परिसर से बाहर कर दिया गया है. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उपद्रवी तत्वों की हम पहचान करके उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

हमले के दौरान वहीँ मौजूद थे बॉबी देओल

बता दें कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आश्रम-3 के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर वेब सीरीज का नाम नहीं बदला गया तो वह भोपाल में शूटिंग होने ही नहीं देंगे. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान सेट पर एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान प्रकाश झा और ब़बी देओल वैनिटी वैन के भीतर बैठे हुए थे. हालाँकि अभी तक प्रकाश झा की तरफ से न कोई बयान आया है न उन्होंने शिकायत की है.

ALSO READ: मुंबई क्रूज ड्रग केस: अनन्या पांडेय के घर NCB का छापा, जब्त किया एक्ट्रेस का मोबाइल, आर्यन की चैट्स से जुड़ा है कनेक्शन?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )