यूपी के उन्नाव जिले में एक सिपाही को अपनी ही पहचान बताना भारी पड़ गया. दरअसल, सिपाही सड़क पर हुए एक विवाद को सुलझा रहा था. पर जब उसने ये बताया कि वो यूपी पुलिस का सिपाही है तब भीड़ और ज्यादा भड़क गई और लोगों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उनके साथ भी हाथापाई कर दी. पुलिस ने 9 नामजद लोगों के अलावा 10 से 15 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ 7 क्रिमिनल एक्ट के अलावा मारपीट और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू कर दी है.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपुर में ऑटो वाहन के भीतर 2 सवारियों में विवाद हो गया. घटनास्थल पर सदर कोतवाली में तैनात सिपाही जितेंद्र सिंह ने विवाद कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने सिपाही के साथ ही मारपीट कर दी. वहीं, सिपाही ने जब अपना परिचय दिया तो वहां मौजूद भीड़ ने मारपीट के अलावा उसके कपड़े भी फाड़ दिए
#unnao
सदर कोतवाली के शेखपुर चौकी अंतर्गत पब्लिक ने सिपाही को धुना,सादी वर्दी में सिपाही के युवक को पीटने पर हुआ बवाल भीड़ जमा होने पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज भीड़ के हमले से सिपाही के कपड़े फटे,अतिरिक्त फोर्स के पहुंचने पर शांत हुआ शांत। @unnaopolice@Uppolice @JK24X7News pic.twitter.com/Wl6df25kQF— journalist Satyam Bajpai (@satyambjp482) April 18, 2022
इस पर सिपाही ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. जबकि युवक को पीटे जाने के बाद नाराज मोहल्ले वालों ने जमकर हंगामा किया है. इसके बाद उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को तीतर बितर करने के लिए जमकर लाठियां भी बरसाईं, जिसके बाद भीड़ मौके से हटी. हालांकि काफी देर तक मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
गंभार धाराओं में केस दर्ज
मामले में एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने 9 नामजद व 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ 7 क्रिमिनल एक्ट व बलवा , मारपीट जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मच गया है.
Also Read: आम आदमी की तरह लाइन में लगकर दवाई लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक, जानिए फिर क्या हुआ