महराजगंज: मामूली से विवाद के बाद युवकों ने सिपाही को पीटा, मोबाइल लूटकर हुए फरार

 

जो पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहते हैं, उन्हीं के साथ आए दिन बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं। मामला महराजगंज का है, जहां नगर पालिका नौतनवा में स्थित कस्टम ऑफिस के बगल में बुधवार को मलिक थाने पर तैनात एक सिपाही को मनबढ़ों ने पीट दिया। सिपाही का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। इस घटना से मुख्य मार्ग पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि सिपाही की शिकायत पर अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के परसामलिक थाने पर तैनात सिपाही दीपक पांडेय परसामलिक के ही निवासी गणेश वर्मा एवं दो अन्य युवकों के साथ सिविल ड्रेस में नौतनवा कस्टम आफिस के बगल में एक ऑनलाइन इनफॉरमेशन पर फॉर्म भरने के लिए आया था। उसी बीच कुछ युवक वहां पहुंचे और गणेश वर्मा के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते-देखते मनबढ़ युवक हाथापाई करने लगे। साथ में मौजूद सिपाही दीपक पांडेय ने अपना परिचय देते हुए मारपीट करने वाले आरोपितों को रोकने की कोशिश की। इस पर आरोपित सिपाही के साथ भी मारपीट करने लगे। इसमें सिपाही भी घायल हो गया।

सिपाही ने दी तहरीर

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मोबाइल निकाल कर पुलिस को फोन लगाने लगा। उसी दौरान उसके हाथ से आरोपित युवक मोबाइल छीन कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से इलाज कराकर लौटे गणेश वर्मा ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया। आरोपित युवकों पर कार्रवाई की मांग की है। एसओ राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Also read: साइना पर एक्टर सिद्धार्थ ने किया अश्लील कमेंट, बड़े सितारों ने लगाई फटकार 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )