यूपी में पुलिस पर हमले की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला उन्नाव जिले का है, जहां सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने से रोकने पर युवकों ने सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, युवकों ने सिपाहियों की वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबरों की मानें तो तीन दिन में ये पुलिस पर हमले की दूसरी घटना है। इससे पहले शुक्रवार रात भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव जिले के आसीवन थाने में तैनात सिपाही सौरभ यादव और बैजनाथ प्रसाद शुक्रवार रात लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर चौधरीखेड़ा चौराहे पर पिकेट ड्यूटी पर थे। रात करीब 11 बजे कार सवार छह युवक चौराहे के पास रुके और शराब पीने लगे। सिपाहियों ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से मना किया। इस पर युवकों ने उनसे मारपीट की। दोनों सिपाहियों की वर्दी फट गई।
थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो चार आरोपी भाग गए और दो कार में छिप गए। घायल सिपाहियों को मियागंज सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने बांगरमऊ कोतवाली के गांव अतरधनी गांव निवासी प्रभात सिंह और अभिषेक कनौजिया को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने चार अन्य साथियों के नाम बताए।
कई धाराओं में केस दर्ज
जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात में ही अतरधनी गांव निवासी रितिक चौधरी, विपिन, रजत श्रीवास्तव व मनीष कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया। घायल सिपाही सौरभ यादव की तहरीर पर सभी के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )