आजमगढ़: कपड़ा फाड़ होली के बाद बवाल, मामला सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो सिपाही घायल

 

उत्तर प्रदेश में होली के हुड़दंग को रोकने को पहुंचे पुलिस के जवानों पर ही दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों सिपाहियों को चोट लगी है। सिपाहियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। गांव के लोगों के हमले में एक सिपाही को गंभीर चोट आई है। घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के सलेमपुर गांव निवासी अंगल चोहान शाम को घर के पास स्नान कर रहा था। इसी बीच गांव में दूसरे पक्ष के लोग पहुंचकर कपड़ा फाड़ने लगे और विवाद हो गया। इस विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर दो सिपाहियों को भेजा गया। वहां दो पक्ष आपस में मारपीट और गाली-गलौच कर रहे थे। मौके पर पहुंचे दो सिपाही संदीप और इन्द्रजीत ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो एक पक्ष उग्र हो गया और सिपाहियों पर ही हमला बोलते हुए पथराव कर दिया। हमले में दोनों सिपाहियों को चोट लगी है।

पांच आरोपी हिरासत में

खबर मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और सिपाहियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। गांव के लोगों के हमले में एक सिपाही को गंभीर चोट आई है। इस मारपीट के मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है।

Also read: गोरखपुर: दारोगा ने किया सुसाइड, कनपटी से सटाकर मारी गोली हुई आर-आर, मचा हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )