मथुरा जिले में झगड़ा सुलझाने पहुंचे सिपाही और होमगार्ड पर ही लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही ने तो जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन होमगार्ड को लोगों ने मार मार कर अधमरा कर दिया। पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मथुरा के गांव फूलगढ़ी में शुक्रवार की शाम रिंकू और ओमी में बच्चों के बाल काटने को झगड़ा हो गया। वहां एकत्रित ग्रामीणों ने मामले को शांत करा दिया। इसके बाद रात में तकरीबन साढ़े नौ बजे दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो रिंकू ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी जबर सिंह एवं होमगार्ड चंद्रशेखर ने दोनों पक्षों को सुना।
इसके बाद मामले को निपटाने के लिए थाने आने की बात कही और वहां से चल दिए। जैसे ही पुलिस वहां से चलने लगी, तभी आरोपी ओमी एवं भंवरी ने पीड़ित रिंकू पर दोबारा हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद होमगार्ड चंद्रशेखर और जबर सिंह ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया।
एक आरोपी गिरफ्तार
इस हमले में होमगार्ड को लोगों ने अधमरा कर दिया। अब होमगार्ड की तहरीर पर मामला दर्ज कर नामजद लोगों की तलाश शुरू कर दी गई थी। इसी मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह भंवरी उर्फ भंवर सिंह को धानौता गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वहां दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )