चित्रकूट में पुलिस टीम पर हमला, दारोगा-सिपाही को दौड़ाया, महिलाओं ने छत से किया पथराव, वर्दी फाड़ने की कोशिश

कड़ी सख्ती के बावजूद जगह जगह से पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ ही जाती हैं। मामला चित्रकूट जिले का है, जहां लोगों ने दारोगा सिपाही को दौड़ा दिया। इतना ही नहीं जब दारोगा सिपाही जान बचाने के लिए भाग रहे थे तो महिलाओं ने इनपर छत से पथराव कर दिया। पूरा घटनाक्रम लगभग डेढ़ घंटे तक चला। पुलिस ने दो युवक व एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ा है। 


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर को चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना के दारोगा नईम व सिपाही संतोष कुमार भैसोंधा गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक की सुरक्षा व भीड़भाड़ नियंत्रण के लिए चेकिंग करने पहुंचे थे। इसी दौरान बैंक के पास रहने वाले एक युवक से सिपाही की किसी बात पर बहस हो गई। फिर क्या था, युवक व उसका भाई लाठी लेकर आ गए। उन्होंने पहले गालीगलौज की, फिर दरोगा व सिपाही को पकड़कर वर्दी फाड़ने लगे।


चार आरोपी गिरफ्तार

सिपाही ने जैसे तैसे यूपी 112 को घटना की खबर दी। जैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची वैसे ही उनके ऊपर छत से महिलाएं पत्थर बरसाने लगीं। गालियां देते हुए कुछ लोगों ने पुलिस टीम को खदेड़ने की कोशिश की। इसी बीच सीओ सिटी के साथ कोतवाल वीरेंद्र त्रिपाठी, भरतकूप थाने के सहप्रभारी कृपाशंकर शर्मा, शिवरामपुर चौकी प्रभारी अजय जायसवाल व सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद पुलिस की कई टीमों ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )