उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कंट्रोल करने के लिए लगातार लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किए जा रहा है। बावजूद इसके लोग बिना डर के बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे हैं। बड़ी बात ये है कि जब पुलिस के जवान उन्हें ऐसा न करने के लिए बोलते हैं तो ये लोग जवानों पर ही हमला कर देते हैं। मामला लखनऊ का है, जहां बिना मास्क के घूम रहे युवकों को दारोगा ने टोका तो उन लोगों ने दारोगा पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। दारोगा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली में तैनात दरोगा बलराम दूबे चौपटिया चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इस बीच स्कूटी सवार दो युवक नजर आए।सिपाहियों की मदद से स्कूटी रूकवाने के बाद दरोगा ने युवकों से बिना मास्क घूमने का कारण पूछा। दारोगा के महज इतना पूछने पर युवक भड़क गए और उन्होंने फोन करके दो साथियों को बुला लिया।
फिर सभी साथियों ने मिलकर दरोगा बलराम दूबे के साथ मारपीट की। हमला होते देख सिपाही मदद के लिए दौड़ पड़े। जिन्हें आते देख हमलावर स्कूटी पर बैठ कर भाग निकले। वारदात के बाद कोतवाली पहुंच कर दरोगा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे आदिल उर्फ मक्की, शारिक, अजमत अली और मो. इम्तियाज को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, 7 सीएल एक्ट, मारपीट और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
रविवार को सामने आए इतने केस
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को मेरठ में 701, लखनऊ में 525, वाराणसी में 496, देवरिया में 471, बुलंदशहर में 421, सहारनपुर में 437, गोरखपुर में 433, गौतमबुद्ध नगर में 377, मुजफ्फरनगर में 319, बरेली में 296, शाहजहांपुर में 279, गाजियाबाद में 273, अमरोहा में 230, अलीगढ़ में 228, मुरादाबाद में 220, कुशीनगर में 205 मरीज मिले हैं। वहीं 39 जिले एसे हैं जहां 100 से कम मरीज हैं। रविवार को सबसे ज्यादा 27 मरीजों की मौत मेरठ में हुई है। इसके अलावा लखनऊ में 20, कानपुर नगर में 13, चंदौली में 12, मथुरा में 10 मरीजों की मौत हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )