यहां चाइनीज एप Uninstall करने पर मिल रहा ड्रायफ्रूट का पैकेट, लाइन में लग कर एप्स डिलीट कर रहे लोग

आज कल देश में चाइनीज एप्स को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। इसी के चलते गुजरात में ऐसा मामला सामने आया है, जहां लोगों को चाइनीज एप्स डिलीट करने के बदले में ड्रायफ्रूट्स दिए जा रहे हैं। दरअसल, गुजरात में चाइनीज़ ऐप्स (chines apps) को अन इंस्टॉल (unintsall) करने पर 250 ग्राम ड्राय फ्रूट दिया जा रहा है।


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, भारत चीन सीमा पर हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में चीनी उत्पादों का विरोध शुरू हो गया था। इसी के चलते गुजरात के आणंद जिले के पेटलाद में खरीद बिक्री संघ ने फैसला लिया कि चीनी एप्लिकेशन अन इंस्टॉल करने पर 250 ग्राम ड्राय फ्रूट दिया जाएगा। ऐसा होने पर लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया खासकर युवाओं ने अपने मोबाइल में से टिकटॉक एप्लिकेशन डिलिट कर दी।


Also read: जल्द लॉन्च होगा WhatsApp का नया फीचर, चैट में होगा बड़ा बदलाव


लाइन में लग कर लोग कर रहे अन इंस्टाल

ऐलान होने के बाद कुछ ही समय में आलम ये है कि युवा लाईन में लगकर टिकटॉक अन इंस्टॉल कर रहे है और ड्रायफ्रुट का पैकेट पा रहे है। पूछताछ में ये बात सामने आई कि चीनी एप्लिकेशन हेलो, टिकटोक जैसी एप्लिकेशन अन इंस्टॉल करने पर ये लागू किया गया है। वहीं भारत में इन इस की डाउनलोडिंग में भी गिरावट आई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )