हरदोई: सिपाही को दबंगों ने घेर कर पीटा, फाड़ी वर्दी, तमाशबीन बने रहे लोग

 

जो पुलिस हमेशा लोगों की सुरक्षा में तैनात रहती है, उन्हीं के साथ कई जगह से बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला हरदोई का है, जहां महज गाड़ी ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में सिपाही को जमकर पीटा है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही के साथ कुछ दबंग लोग मारपीट कर रहे हैं। मारपीट में वर्दी भी फटी हुई है। इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि तीसरा फरार है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली में तैनात सिपाही राहुल गौतम की ड्यूटी पीआरवी बाइक पर लगी है। राहुल के मुताबिक मंगलवार सुबह 6 बजे वह होमगार्ड नीरज अवस्थी के साथ गश्त कर रहा था।एमटीडी पर एक शिकायत कर्ता की कॉल आई। वह होमगार्ड के साथ बिलग्राम मार्ग स्थित गुरुगुज्जा गांव की तरफ जा रहा था। गुरु गुज्जा मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से आई कार ने तेजी से ओवरटेक किया। जिस पर उसने कार सवारों को टोक दिया। इस पर कार सवारों ने उसकी बाइक के आगे कार लगाकर गालियां देना शुरू कर दिया।

 

तीनों के खिलाफ केस दर्ज

मामला इतना बढ़ गया कि उसके विरोध करने पर युवकों ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें उसकी वर्दी फट गई। सिपाही की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया जबकि तीसरा फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अंकित त्रिवेदी, मनीष सिंह निवासी आलूथोक बताया है। जबकि भागने वाले युवक का नाम भीम गुप्ता बताया है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Also read: UP: ADG राजीव कृष्ण भरेंगे बेसहारा बच्चियों की फ़ीस, स्कूल ने परीक्षा देने से रोका तो सोशल मीडिया पर लगाई थी गुहार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )