उत्तर प्रदेश में अक्सर लोगों के पलायन की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला नोएडा जिले का है, जहां जारचा थाना क्षेत्र के जारचा कस्बे में अनुसूचित जाति के लोग अपने घरों के आगे ‘घर बिकाऊ है’ का पोस्टर लगा कर रह रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समुदाय विशेष के लोग काफी परेशान कर रहे हैं। ऐसे में उनका यहां रहना काफी मुश्किल हो गया है। जिस वजह से वो अब वहां से जाना चाहते हैं। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत के बाद दो लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पोस्टर के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि एक समुदाय विशेष के लोग दबंगई करते हैं जिसके कारण हम यहां असुरक्षित महसूस करते हैं। यहां रहने वाले प्रदीप बताते हैं कि यहां उनके जैसे कुल छह परिवार रहते हैं। हमारी बहू-बेटियों को समुदाय विशेष के लोग आए दिन तंग करते हैं, उनके साथ छेड़खानी करते हैं, इसलिए यहां रहना मुश्किल हो गया है हमलोग परेशानी में अपना घर बेचकर जा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा।जारचा में दलित परिवार ने मकान बेचने के लगाए पोस्टर।गांव के ही विशेष समुदाय के दबंगों पर मारपीट और घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप।पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर मकान बेचने के लगाए पोस्टर। @noidapolice @Uppolice @112UttarPradesh @CMOfficeUP pic.twitter.com/5ruVyv07JD
— Gautam Murari (@GautamMurari3) October 16, 2022
केस हुआ दर्ज
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के बाद दो लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )