झारखंड के हजारीबाग में एक युवती से साथ बदसलूकी करते हुए कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पहले तो पंचायत लगाकर बारिश के बीच उठक-बैठक कराई गई फिर अभद्र व्यवहार किया गया। मुस्लिम समाज के युवकों द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। युवती का कसूर ये था कि उसने पाकिस्तान का झंडा से संबंधित एक वीडियो वायरल कर दी थी। जिसके बाद उसके साथ इतना सब किया गया। घटना के बाद से युवती का परिवार काफी दहशत में है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला हजारीबाग के बड़कागाँव थाना क्षेत्र के सिरमा गाँव का है। जहां हाल ही में युवती ने पाकिस्तानी झंडे से संबंधित एक वीडियो वायरल की थी। जिसके बाद रक्षाबंधन के दिन रात करीब आठ बजे दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने बदसलूकी की हदों को पार कर दिया। युवती ने गांव के ही तीन अन्य युवकों पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
वायरल वीडियो के आधार पर न सिर्फ उठक- बैठक कराई गई, बल्कि उससे पहले पंचायत बैठाई गई, दोषी करार दिया गया और फिर भरी पंचायत में उठक- बैठक के बाद थप्पड़ भी मारे गए। घटना के बाद परिवार दहशत में है। पीड़िता सिमरा गांव में एक मात्र हिंदू परिवार है और अपने विधवा मां, बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ रहती है।
झारखंड के हजारीबाग में मुसलमानों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया तो हिंदू लड़की ने वीडियो रिकॉर्ड किया जिसके बाद मुस्लिमों की भीड़ ने उस हिंदू लड़की के घर पहुंच गए और सुमन कुमारी और अंशु कुमारी के साथ मारपीट की।बारिश में लड़की को बिठा कर माफ़ी मांगवाया। pic.twitter.com/UdxZnK5MN6
— Arpita Shaivya (@arpispeaks) August 19, 2022
दो आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की मां का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसे धमकी दी गयी कि उसे गांव में अगर रहना है तो एक विशेष समुदाय के कहे के अनुसार रहना होगा। पीड़िता का पूरा परिवार काफी डरा सहमा है। घटना के बाद उसने तत्काल पुलिस को फोन किया पुलिस घर आई और सारी बातों की जानकारी लेने के बाद इस पूरे प्रकरण पर दो मामले दर्ज किए गए एक मामला पीड़िता के द्वारा जो वीडियो वायरल किया गया था उसके कारण एक मामला दर्ज हुआ। वहीं दूसरी तरफ मारपीट का भी एक मामला दर्ज हुआ।
आरोपितों में मुखिया इशरत जहां के पुत्र मोहम्मद वसीम, शजीबुल्ला, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद तकिब, मोहम्मद आसिफ समेत 5 अज्ञात लोगों का नाम शामिल है। पुलिस ने इनमें मोहम्मद नदीम और मोहम्मद साकिब को गिरफ्तार कर लिया है।